अखिल भारतीय अंतर एन. आई. टी. T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 में राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान, पटना 2nd स्थान पर रही । 15 से 18 फरवरी 2018 तक कालीकट में आयोजित अखिल भारतीय अंतर एन. आई. टी. क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 फरवरी को फाइनल मैच एन. आई. टी. पटना और एन. आई. टी. रायपुर के बीच खेला गया जिसमें एन. आई. टी. रायपुर विजेता रही ।

 

एन. आई. टी.पटना के छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी श्री अरिजीत पुतातुण्डा ने बताया कि सेमीफाइनल मैच में एन. आई . टी जमशेदपुर के खिलाफ tournament का सबसे विशाल स्कोर 197 रन एन. आई. टी. पटना के टीम ने बनाया, एन. आई. टी. पटना के सूरज कुमार को बेस्ट बॉलर और निर्भय राज को आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला ।

एन. आई. टी. पटना में खुशी का माहौल है सभी छात्र अपने टीम का स्वागत करने के लिए बेशबरी से इंतजार कर रहे है।

You Should Also Read

पटना जंकशन को नूयार्क जैसे दिखाने की तैयारी!-PANTA RAILWAYS STATION LOOK LIKES NEWYARK

//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});